विभाग अध्यक्ष डॉक्टर जी एम भारद्वाज ने फैकल्टी और कर्मचारियों के साथ मिलकर आम रोगियों में अच्छे मुख स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक अत्यंत आकर्षक नुक्कड़ नाटक और दंत स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया । आम रोगियों के लिए एक डेंटल प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए मरीजो ने बड़ी संख्या में भाग लिया और मुख स्वास्थ्य से सम्बंधित सामान्य पहलुओं पर अपने ज्ञान का परीक्षण करने का आनंद उठाया उसके उपरांत उनमें पुरस्कार वितरण भी किया गया ।
मुंह एवं दांतों से संबंधित बीमारियों को लेकर एक मिथक निवारण सत्र भी था जिसमें समाज में प्रचलित मुंह एवं दांत के स्वास्थ्य से संबंधित आम मिथकों को विशेषज्ञयो द्वारा स्पष्ट किया गया ।
सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना तलवार ने इस अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी को प्रेरित किया । आज का कार्यक्रम मुंख एवं दंत स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालकर आम जन में अपनी जीवन शैली में परिवर्तन लाने को प्रोत्साहित करेगा ।
क्योंकि इस वर्ष 2024 की थीम है “हैप्पी माउथ इस ए हैप्पी बॉडी”